Kedarnath priests to go on hunger strike: मंदिर में नहीं होने देंगे कौन से बदलाव | वनइंडिया हिंदी

2022-09-16 1

केदारनाथ धाम (Kedarnath) के भोलेनाथ (Lord Shiv) के गर्भग्रह में एक दानी ने दीवारों पर सोने की परते लगवाने की इच्छा ज़ाहिर की। जिसके लिए उन्हें बद्री-केदार समिति (Badri-Kedar Samiti) की तरफ से अनुमति दे दी गई। जिसके बाद गर्भगृह में लगी चांदी की परते हटाकर सोने की परते लगानी की तैयारी शुरू कर दी गई। जिसे लेकर केदारनाथ पुरोहितों का कहना है कि ये मंदिर की पौराणिक परंपराओं के साथ खेलवाड़ है जो कि वो नहीं होने देंगे। इसे रोकने के लिए वो विरोध प्रदर्शन करेंगे और अगर ज़रुरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे।

#Kedarnathtemple #Kedarnathtemplepriests #priest'swarning

kedarnath temple, uttrakhand news, kedarnath temple priests gave warning for hunger strike, a donor wanted to donate gold plates for the walls of sanctum of the temple, priests said will not allow any changes in temple's sanctum, badri-kedar commitee to remove silver plates from the walls of sanctum, badri-kedar commitee president ajendra ajay, trial to go on in sanctum , oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,